MP News : स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला: शिक्षकों की सूची में फर्जी नामों से करोड़ों की निकासी, अकाउंटेंट को पद से हटाया
MP News : जबलपुर। जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बीईओ पनागर की शिक्षकों की सूची में फर्जी नाम जोड़कर करोड़ों रुपये की निकासी की गई, जिसके बाद विभाग ने अकाउंटेंट विजय कुमार भलावी को पद से हटा दिया। आरोप है कि अकाउंटेंट ने कई सालों तक फर्जी शिक्षकों के खातों के माध्यम से सैलरी निकालते रहे।
MP News : शिक्षा विभाग और जिला कोषालय ने इस पर शक जताया और जांच टीम ने सभी रिकॉर्ड खंगाले। जांच में पता चला कि साल 2016 से अब तक करोड़ों रुपये फर्जी खातों के माध्यम से ट्रांसफर किए गए। ट्रेजरी से राशि का मिलान न होने पर मामला उजागर हुआ।
MP News : कलेक्टर ने इस गंभीर घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। अब विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। यह मामला शिक्षा विभाग की विश्वसनीयता और वित्तीय प्रबंधन पर सवाल खड़ा करता है।

