MP News : खुदाई में मिले सोने के सिक्के के नाम पर लाखों की ठगी, असली दिखाकर पीतल के सिक्के थमाए

- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2025
सोने के पुराने सिक्कों का लालच देकर एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
MP News : धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में सोने के पुराने सिक्कों का लालच देकर एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठग गिरोह ने अलीराजपुर के व्यापारी पीयूष वाणी और उनके शिक्षक पिता को जाल में फंसाकर 5 किलो पीतल के सिक्के थमा दिए, जिन्हें सोने का बताकर 10 लाख रुपये वसूले गए।
असली सिक्का दिखाकर जीता भरोसा-
घटना 26 जुलाई की है, जब अलीराजपुर के व्यापारी पीयूष वाणी अपनी किराना दुकान पर बैठे थे। एक व्यक्ति ने 150 रुपये का सामान खरीदा और बातचीत में खुदाई के दौरान मिले सोने के सिक्के बेचने की बात कही। उसने एक सिक्का 800 रुपये में बेचा और व्यापारी का मोबाइल नंबर ले लिया। रात में फोन कर उसने कुक्षी में सिक्के दिखाने को कहा। 27 जुलाई को पीयूष अपने पिता और पत्नी के साथ कुक्षी के रम्पी डंपी स्कूल गेट के पास पहुंचे, जहां संतोष प्रजापति और एक महिला ने उन्हें 5 किलो वजन की पीले सिक्कों से भरी थैली दिखाई।
सुनार से चेक करवाया तो सिक्का निकला असली-
ठगों ने विश्वास जीतने के लिए एक सिक्का जांच के लिए दिया। पीयूष के पिता ने ग्राम सुसारी के एक सुनार से सिक्का चेक करवाया, जो सोने का निकला। इसके बाद ठगों ने सभी सिक्कों की कीमत 40 लाख रुपये बताई, लेकिन सौदेबाजी के बाद 10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। 29 जुलाई को पीयूष ने कुक्षी में ठगों से थैली ले ली और 10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
घर पहुंचे तो खुला राज, सिक्के निकले पीतल के-
घर पहुंचकर जब सिक्कों की दोबारा जांच कराई गई, तो स्थानीय सुनार ने उन्हें पीतल का बताया। हैरान पीयूष और उनके पिता ने सुसारी के उसी सुनार से दोबारा जांच करवाई, जिसने पहले सिक्का असली बताया था, लेकिन इस बार उसने भी सिक्कों को नकली करार दिया। ठगों का मोबाइल बंद था और वे फरार हो चुके थे। पीड़ित ने कुक्षी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।