JK News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकियों की ढेर होने की सूचना

JK News: जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में ‘ऑपरेशन अखल’ के तहत सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। तीसरे आतंकी के मारे जाने की सूचना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है।
JK News: शुक्रवार देर शाम को देवसर के अखल वन क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। सेना, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद रातभर रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रही। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और शनिवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
JK News: पिछले 100 दिनों में सेना ने घाटी में 12 मोस्ट वांटेड आतंकियों को मार गिराया है। हाल ही में ‘ऑपरेशन महादेव’ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी, जिसमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा शामिल था, मारे गए। इसके बाद ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ में दो और आतंकी ढेर किए गए। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना का अभियान तेजी से जारी है।