MP News : फर्जी केयर सेंटर की आड़ में बच्चों की खरीद-फरोख्त, पांच महिलाएं गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 07 Aug, 2025
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक संगठित बच्चा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी केयर सेंटर की आड़ में बच्चों की अवैध खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा चला रही थीं।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहर में अपराधों पर नकेल कसने और अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के तहत डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीणा को मिली खुफिया सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया। एडीसीपी दीशेष अग्रवाल और एसीपी विजय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश यादव ने रावजी बाजार क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान पांच महिलाओं प्रमिला (निवासी मयूर नगर, मूसाखेड़ी), वंदना (निवासी टावर चौराहा, इंदौर), रानू, प्रिया महेश्वरी और सोनबेन को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग बेहद शातिराना तरीके से काम करता था। ये महिलाएं बुजुर्गों की सेवा और जरूरतमंदों की मदद के नाम पर फर्जी केयर सेंटर संचालित करती थीं। इस सेंटर के जरिए वे उन परिवारों से संपर्क करती थीं, जो आर्थिक तंगी या अन्य मजबूरियों के चलते अपने बच्चों को गोद देने या बेचने को तैयार थे। इसके बाद बच्चों की अवैध सौदेबाजी कर मोटी रकम वसूली जाती थी।
पुलिस को यह भी पता चला कि प्रमिला और वंदना पहले भी हीरानगर थाना क्षेत्र में बच्चा तस्करी के मामले में जेल जा चुकी हैं, जो इस बात का सबूत है कि यह गैंग लंबे समय से इस संगठित अपराध में लिप्त है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।