MP News: खजुराहो के रिसॉर्ट में खाना खाते ही बिगड़ी तबीयत, 3 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
- Pradeep Sharma
- 09 Dec, 2025
MP News: खजुराहो/भोपाल। Khajuraho Food Poisoning Case: खजुराहो के गौतमा रिसॉर्ट में रविवार देर शाम फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत हो गई जबिक 6 की हालत गंभीर है।
MP News: खजुराहो/भोपाल। Khajuraho Food Poisoning Case: खजुराहो के गौतमा रिसॉर्ट में रविवार देर शाम फूड पॉइजनिंग से 3 लोगों की मौत हो गई जबिक 6 की हालत गंभीर है। जानकारी के अुनसार गौतमा रिसॉर्ट में रविवार देर शाम कुछ कर्मचारियों की खाना खाते ही तबीयत बिगड़ने लगी।
MP News: कर्मचारियों ने भोजन करने के कुछ ही समय बाद उलटी, बेचैनी और सिरदर्द की शिकायतें शुरू कर दीं। इसके बाद साथियों ने तत्काल उन्हें खजुराहो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सभी को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
MP News: मृतकों की पहचान प्रागीलाल कुशवाहा, गिरजा रजक और रामस्वरूप कुशवाहा के रूप में हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को खजुराहो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल नौ लोग फूड पॉइजनिंग के लक्षणों के साथ पहुंचे थे।
MP News:सभी को गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि कुछ मरीजों को आगे इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था, जबकि तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।
MP News: सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें गौतमा रिसॉर्ट पहुंचीं। रिसॉर्ट में तैयार भोजन के सैंपल लिए गए और फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उस परिसर को सील कर दिया है।

