MP Crime : युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती पड़ी भारी, शादी का झांसा, दुष्कर्म और न्यूड वीडियो से किया ब्लैकमेल
- Rohit banchhor
- 13 Dec, 2025
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन दूसरे युवक से संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
MP Crime : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराध का एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लसूडिया थाना क्षेत्र में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन दूसरे युवक से संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान मिलिंद नामक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने शादी का भरोसा देकर उसे एमआर-3 क्षेत्र स्थित एक फ्लैट पर बुलाया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने युवती के न्यूड फोटो और वीडियो भी बना लिए।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उन फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसका शोषण किया। इतना ही नहीं, ब्लैकमेल कर उसने अपने एक दोस्त के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए युवती को मजबूर किया। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से टूट चुकी पीड़िता ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया।
लसूडिया थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर दोस्ती के नाम पर बढ़ रहे अपराधों को लेकर युवतियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की गई है।

