Breaking News
:

Lufthansa Airlines: जर्मनी से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइंस फ्लाइट को नहीं मिली हैदराबाद एयरपोर्ट में उतरने की अनुमति, लेना पड़ा यूटर्न

Lufthansa Airlines flight coming from Germany to Hyderabad did not get permission to land at Hyderabad airport, had to take a U-turn

 Lufthansa Airlines: हैदराबाद। जर्मनी से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइंस फ्लाइट सोमवार सुबह हैदराबाद आ रही थी लेकिन उसे वापस लौटना पड़ा। हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट को उतरने की अनुमति नहीं दी गई जिससे उसे यूटर्न लेना पड़ा।


Lufthansa Airlines: बताया जा रहा है कि लुफ्थांसा की फ्लाइट को आज सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था। रविवार को फ्लाइट LH752 जर्मनी से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। हैदरादाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अफसर ने बताया कि फ्लाइट को यहां उतरने की इजाजत नहीं दी गई जिससे उसे वापस जर्मनी लौटना पड़ा।


Lufthansa Airlines: फ्लाइट में बम की सूचना पर उठाया गया कदम


लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट ने रविवार को जर्मनी से उड़ान भरी थी। आज सुबह उसे हैदराबाद इंटरनेशन एयरपोर्ट पर लैंड करना था। फ्लाइट भारतीय हवाई सीमा क्षेत्र में प्रवेश करती इसे कुछ देर पहले ही प्लेन में बम की सूचना मिली। इस पर हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्लेन को यहां लैंड करने की परमीशन नहीं दी। इसके बाद उसे तुरंत ही जर्मनी लौटना पड़ा। बाद में विमान की जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


Lufthansa Airlines: विमान की जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला


लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान की हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग की परमीशन नहीं मिलने के बाद उसे वापस जर्मनी लौटाया गया। वहां फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद बम निरोधक दस्ते ने विमान की चेकिंग की लेकिन किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us