CG News : 25 फीट की दीवार फांदकर चार विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस में मचा हड़कंप
- Rohit banchhor
- 02 Aug, 2025
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
CG News : कोरबा। जिले की जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है। कैदियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागने में सफलता हासिल की। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जिले में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना देर रात उस समय हुई, जब जिला जेल में बिजली आपूर्ति बाधित थी। इस अंधेरे का फायदा उठाकर चार विचाराधीन कैदियों ने जेल की 25 फीट ऊंची दीवार को पार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये कैदी जेल के अंदर बीमार मवेशियों की देखभाल का काम करते थे, जिसके कारण उन्हें जेल परिसर में कुछ हद तक स्वतंत्रता मिली हुई थी।
इस स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने भागने की योजना बनाई और उसे अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जिला जेल के बाहर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि कैदियों के भागने के रास्ते और समय का पता लगाया जा सके। जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है, और पुलिस टीमें संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।