Breaking News
:

Israel Iran War: खामेनेई के करीबी सैन्य कमांडर को इजरायल ने मार डाला, मिली थी वारटाइम चीफ की जिम्मेदारी

Israel Iran War: Israel killed military commander close to Khamenei, who was given responsibility of wartime chief

 तेल अवीव/तेहरान। Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे भीषण संघर्ष के बीच इजरायली रक्षा बलों ने मंगलवार को ईरान के एक और सैन्य कमांडर को मार गिराने का दावा किया है। अली शादमानी ईरानी सेना का प्रमुख कमांडर था, जिसे खामेनेई का बेहद करीबी माना जाता था। बता दें कि अली शादमानी को हालिया जंग शुरू होने के बाद, महज चार दिन पहले ही वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ की जिम्मेदारी मिली थी। Israel Iran War: मंगलवार को इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट ने शादमानी के मारे जाने का दावा किया। इजरायल ने एक्स पर लिखा, 5 दिनों में दूसरी बार, IDF ने ईरान के वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ, शीर्ष सैन्य कमांडर को मार गिराया है। पोस्ट में बताया गया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और खामेनेई के सबसे करीबी सलाहकार अली शादमानी को इजरायली वायु सेना ने तेहरान में घुस कर मारा। Israel Iran War: ऑपरेशन राइजिंग लॉयन में अब तक इन इरानी कमांडरों की मौत इससे पहले इजरायल ने 13 जून को ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू करने के बाद से ईरान के कई प्रमुख सैन्य लीडरों को मार गिराया है। बीते दिनों इजरायली सेना ने मेजर जनरल घोलम अली राशिद को भी मार गिराया था। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अली शादमानी ने मेजर जनरल घोलम अली राशिद की जगह खतम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के नए कमांडर के रूप में पदभार संभाला था। इजरायल के दावों पर ईरान ने अभी तक शादमानी की मौत की पुष्टि नहीं की है। Israel Iran War: कौन थे अली शादमानी इजरायली सेना ने बताया है कि शादमानी ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का सबसे करीबी शख्स था। शादमानी ईरानी सशस्त्र बलों की आपातकालीन कमान के कमांडर के रूप में भी काम कर चुका था। वह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और ईरानी सेना दोनों की कमान संभालता था। इजरायली सेना के मुताबिक शादमानी फिलहाल ईरान के आपातकालीन कमांड सेंटर 'खतम अल-अनबिया', की कमान संभाल रहे थे। इसी जगह पर इजरायल के खिलाफ युद्ध की रणनीतियां तैयार की जाती थी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us