Israel attacked Iran: इजराइल ने ईरान पर किया हमला, सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना, हमले के बाद इजराइल में इमरजेंसी

- Pradeep Sharma
- 13 Jun, 2025
Israel attacked Iran: तेहरान/तेल अवीव। इजराइल और ईरान में लंबे समय से चल रहा टकराव अब युद्ध में बदल गया है। इजराइली फाइटर जेट्स ने ईरान की राजधानी तेहरान पर बम वर्षा की है। इसकी पुष्टि इजराइल के रक्षा
Israel attacked Iran: तेहरान/तेल अवीव। इजराइल और ईरान में लंबे समय से चल रहा टकराव अब युद्ध में बदल गया है। इजराइली फाइटर जेट्स ने ईरान की राजधानी तेहरान पर बम वर्षा की है। इसकी पुष्टि इजराइल के रक्षा मंत्री ने की है। उन्होंने कहा कि हमारे फाटर प्लेन ने ईरान पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी मारे गए हैं।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस युद्ध से पहले ही किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि ईरान पर हमले में उनका कोई हाथ नहीं है। इससे पहले उन्होंने आशंका जताई थी कि इजराइल-ईरान पर हमला कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने मिडिल ईस्ट से अमेरिकी सेना को हटा लिया है।
इजराइल में इमरजेंसी
ऐसा माना जा रहा है कि इजराइली हमले का ईरान जवाब देगा। जवाबी कार्रवाई में पिछले साल की तरह भारी मात्रा में बैलिस्टिक मिसाइलें दाग सकता है। ईरान की जवाबी कार्रवाई की संभावना के मद्देनजर रक्षा मंत्री काट्ज ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी है। इजराइल ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। साथ ही यरुसलम सहित कई अन्य शहरों में सायरन बज रहे हैं।
ईरान के सैन्य ठिकाने बर्बाद
ईरान की राजधानी तेहरान में लोगों ने बताया कि तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। ईरानी सेना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से फाइटर जेट हमलों को रोकने के लिए उड़े हैं। वहीं एक आम व्यक्ति ने आंखों देखी बताते हुए कहा कि चितगर झील के पास एक छत से तेजी से उड़ते दो जेट देखा जो सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो वायरल हो रहा है, बिल्डिंग आग में लिपटी हुई है।
थम गया इजराइल,स्कूल आफिसों में छुट्टी
इन सब के बीच अमेरिका के इजराइल में राजदूत माइक हकबी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह यरुशलम के अमेरिकी दूतावास में हैं। हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा इजराइल की सेना ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार की भोर में पूरे देश में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं जरूरी ऑफिसेस को छोड़कर सभी जगह छुट्टी है।