Hina Khan Got Married: ‘हम हमेशा के लिए एक हो गए…’ ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी संग रचाई शादी, तस्वीरें Viral

Hina Khan Got Married: मुंबई: एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan), जो स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ रजिस्टर मैरिज कर ली है। उन्होंने इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ साझा किया, जिसमें उनकी साड़ी पर 'रॉकी-हिना' लिखा नजर आया। हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जिंदगी भर रहेगा। आज, हमारा मिलन प्यार और कानून में हमेशा के लिए सील हो गया। हम पति-पत्नी के रूप में आपका आशीर्वाद चाहते हैं।'
रॉकी जायसवाल, जिनका असली नाम जयंत जायसवाल है, एक मशहूर टेलीविजन निर्माता और कारोबारी हैं। उनकी और हिना की प्रेम कहानी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई, जहां हिना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। रॉकी हमेशा हिना के मुश्किल वक्त में उनके साथ रहे।
सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने हिना को बधाई दी। सोहा अली खान ने लिखा, 'मुबारक हो, जिंदगी भर प्यार और खुशी मिले।' सोफी चौधरी ने कहा, 'माशाअल्लाह, खुदा आप दोनों को सारी खुशियां दे।' मलाइका अरोड़ा ने भी जोड़े को बधाई दी।
Hina Khan Got Married: हिना खान टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से हैं। उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी के' और 'नागिन 5' जैसे शोज से प्रसिद्धि मिली।