Custom Milling Scam : कस्टम मिलिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई, दीपेन चावड़ा के खिलाफ EOW ने कोर्ट में चालान किया पेश
- Rohit banchhor
- 09 Dec, 2025
चावड़ा पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध धनराशि के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने का गंभीर आरोप है।
Custom Milling Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग स्कैम में आज बड़ा मोड़ आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने मुख्य आरोपियों में शामिल माने जाने वाले दीपेन चावड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में चालान दाखिल कर दिया है। चावड़ा पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध धनराशि के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने का गंभीर आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, दीपेन चावड़ा को नवंबर 2025 में गिरफ्तार किया गया था। जांच में एक के बाद एक खुलासों ने उसकी कथित भूमिका को और मजबूत किया, जिसके बाद आर्थिक अपराधों से जुड़े कई पुख्ता साक्ष्य EOW के हाथ लगे। आज पेश किए गए चालान में यह भी उल्लेख है कि कस्टम मिलिंग स्कैम में चावड़ा ने लगभग 20 करोड़ रुपये कथित तौर पर कुछ लोकसेवकों की ओर से इकट्ठा किए थे।
यह पहला मौका नहीं है जब इस घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इससे पहले फरवरी 2025 में तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर के खिलाफ, जबकि अक्टूबर 2025 में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा के विरुद्ध भी चालान पेश किया जा चुका है।

