CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ी, माना–नवा रायपुर में 20 डिग्री का तापमान अंतर, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- Rohit banchhor
- 08 Dec, 2025
माना क्षेत्र में तापमान की स्थिति उत्तर छत्तीसगढ़ के ठंडे शहर अंबिकापुर जैसी हो गई है।
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड ने इस बार दिसंबर की शुरुआत में ही जोर पकड़ लिया है। माना एयरपोर्ट और नवा रायपुर का इलाका पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठिठुरन में जकड़ा हुआ है। यहां दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री तक का अंतर दर्ज किया गया है, जो मैदानी इलाकों में कम ही देखने को मिलता है। माना क्षेत्र में तापमान की स्थिति उत्तर छत्तीसगढ़ के ठंडे शहर अंबिकापुर जैसी हो गई है।
माना और नवा रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हल्के उतार-चढ़ाव के बावजूद ठंड का असर और तेजी से बढ़ेगा। अगले दो दिन सोमवार और मंगलवार राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।
उत्तर छत्तीसगढ़ पहले से ही सर्द हवाओं के प्रकोप में है। मैनपाट, सरगुजा और आसपास के इलाकों में सुबह के समय पेड़ों की पत्तियों पर ओस जमने जैसी स्थिति बन रही है। अंबिकापुर का तापमान 5.2 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है।
राजधानी से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर माना और नवा रायपुर की भी यही हालत है। यहां रात का तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम है। पिछले तीन दिनों से दोनों इलाकों में शीतलहर जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं।
इन जिलों में शीतलहर का संभावित असर-
मौसम विभाग ने रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़–छुईखदान–गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, मोहला–मानपुर, अंबागढ़ चौकी, बालोद, कोरबा में ठंड बढ़ने और शीतलहर जैसी स्थिति की आशंका जताई है।

