CG News : जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की आरती की संगीत मय प्रस्तुति, सबले सुग्घर, सबले पियारी....जय जय छत्तीसगढ़ महतारी
रायपुर। जिला कलेक्टोरेट परिसर में शुक्रवार का शाम भक्ति और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के रंग में सराबोर हो गया, जब रेडिएंट वे स्कूल के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की आरती की मनमोहक, संगीत-मय प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का हृदय जीत लिया। “जय जय छत्तीसगढ़ महतारी, सबले सुग्घर, सबले पियारी…” की मधुर धुनों से पूरा परिसर गूंज उठा और माहौल श्रद्धा से भर गया। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने और छत्तीसगढ़ी राजभाषा सप्ताह के विशेष अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम, छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. स्नेहलता पाठक द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई।
कार्यक्रम स्थल को दीपों से सजाया गया था, जहां उपस्थित जनसमूह ने मिलकर राज्य गीत का सामूहिक गायन भी किया। इसके बाद जैसे ही साहित्यकार उर्मिला देवी ‘उर्मि’ द्वारा रचित आरती को रेडिएंट वे स्कूल के बच्चों ने सुरों और ताल के साथ प्रस्तुत किया, पूरा परिसर भावविभोर हो उठा। दीपों की झिलमिलाहट के बीच बच्चों की समूहगान प्रस्तुति ने इस शाम को अविस्मरणीय बना दिया। लोगों ने कहा कि बच्चों ने “आज एक नया इतिहास रच दिया।” कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री महेश शर्मा, साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, डॉ. उदयभान चौहान, शालू सूर्या, रैना साहू, आदित्य वर्मन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने इस आरती गायन में भागीदारी को अपने लिए गर्व का विषय बताया और छत्तीसगढ़ महतारी की जय-जयकार के साथ प्रदेश की समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। इस भावपूर्ण आयोजन ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की समृद्ध विरासत को उजागर किया, बल्कि नई पीढ़ी में मातृभूमि के प्रति सम्मान और गर्व की भावना भी प्रज्ज्वलित की।

