CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक: घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत, कई विधेयकों को मंजूरी
CG Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी गई, साथ ही उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने वाले ऊर्जा संबंधी निर्णय भी लिए गए। अपरिहार्य कारणों से डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।
CG Cabinet Meeting: सबसे महत्वपूर्ण घोषणा मुख्यमंत्री ऊर्जा राहत जन अभियान (M-URJA) को लेकर रही। इसके तहत राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट की जगह 200 यूनिट प्रति माह तक बिजली बिल में 50% छूट मिलेगी। यही नहीं, 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले एक साल तक 200 यूनिट तक 50% छूट का लाभ दिया जाएगा। इस निर्णय से करीब 42 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जबकि 6 लाख उपभोक्ता विशेष रूप से मध्यम श्रेणी में आएंगे।
CG Cabinet Meeting: सरकार ने बताया कि इस अवधि में उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों में सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य सरकार 1 किलोवॉट के प्लांट पर 15,000 रुपये और 2 किलोवॉट या अधिक क्षमता पर 30,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दे रही है, जिससे उपभोक्ता भविष्य में हाफ बिजली से फ्री बिजली की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
CG Cabinet Meeting: बैठक में छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम 2002 में संशोधन को मंजूरी दी गई, जिससे स्थानीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और जेम पोर्टल के जरिए खरीद प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी। इसके अतिरिक्त, मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक 2025 के प्रारूप को भी स्वीकृति प्रदान की। ये संशोधन राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और रोजगार बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

