Breaking News
:

बड़ी खबर: महाकुंभ में महिलाओं से शूट कराए नहाने के वीडियो, पुलिस जांच में यूट्यूबर्स का बड़ा खुलासा,लेबर रूम में महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बेच कर कमाएं लाखों रुपए

Bathing videos women in Maha Kumbh: महाकुंभ में संगम स्नान करती महिलाओं के वीडियो ऑनलाइन बेचने के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में गिरफ्तार प्रयागराज के चंद्रप्रकाश फूलचंद के अलावा और भी

Bathing videos women in Maha Kumbh: महाकुंभ में संगम स्नान करती महिलाओं के वीडियो ऑनलाइन बेचने के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में गिरफ्तार प्रयागराज के चंद्रप्रकाश फूलचंद के अलावा और भी

 प्रयागराज। Bathing videos women in Maha Kumbh: महाकुंभ में संगम स्नान करती महिलाओं के वीडियो ऑनलाइन बेचने के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में गिरफ्तार प्रयागराज के चंद्रप्रकाश फूलचंद के अलावा और भी यूट्यूबर्स शामिल हैं।


Bathing videos women in Maha Kumbh: पूछताछ में यूट्यूबर्स ने बताया कि ये सभी वीडियो बनाने में उसने युवतियों और महिलाओं की मदद ली। यूट्यूबर्स ने बताया कि महाकुंभ के संगम नोज समेत अन्य घाटों पर महिलाएं आराम से वीडियो बना सकती थीं, इसलिए उन्हें हॉयर किया गया। आपत्तिजनक वीडियो इन्हीं के जरिए ही शूट किए गए।





Bathing videos women in Maha Kumbh: वीडियो बनाने महिला और युवतियों की तलाश


मामले में बड़ा अपडेट मिलने के बाद अबक्राइम ब्रांच और साइबर सेल टीमें उन महिलाओं और युवतियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं, जो इस गंदे धंधे में शामिल थीं। पकड़े गए आरोपियों ने भी पूछताछ में कई अहम सुराग दिए हैं। साथ ही कई ऐसे यूट्यूबर्स के नाम बताए हैं, जो वीडियो बेचने के गैंग में शामिल हो सकते हैं।


Bathing videos women in Maha Kumbh: बेरोजगार होने की वजह से यूट्यूबर बन गया चंद्रप्रकाश


जांच में ये बात सामने आई कि, चंद्रप्रकाश बेरोजगार होने की वजह से यूट्यूबर बन गया, वह चैनल चलाने लगा। इस बात को परिवार वाले छिपाते रहे। हालांकि, गांव के कई लोगों ने बताया कि चंद्रप्रकाश हमेशा रील्स अपलोड करता था। चंद्रप्रकाश का मकान पहले कच्चा था। कुछ दिन पहले ही उसने पक्का मकान बनवाया है। बाउंड्री के बीच बड़ा गेट लगा है।


Bathing videos women in Maha Kumbh: लेबर रूम में महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बेच कर कमाएं लाखों रुपए


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ हैकर्स ने अस्पतालों के सीसीटीवी सिस्टम में सेंध लगाई और हैक कर लिया। इसके बाद लेबर रूम समेत चेकअप कराती महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो फुटेज हासिल कर प्रज्वल अशोक तेली और प्राज राजेंद्र पाटिल को दिए गए।


Bathing videos women in Maha Kumbh: इस गैंग ने वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए। इसमें एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक दिया गया। इसके जरिए दोनों इन क्लिप को 2000 से 5000 रुपए में बेचने लगे। अश्लील क्लिप को ऑनलाइन बेचकर गैंग ने लाखों रुपए कमाए।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us