Breaking News
:

Air India हादसे की रिपोर्ट पर विवाद, FIP ने AAIB की प्रारंभिक जांच पर उठाए सवाल

Air India Crash

FIP के अनुसार, रिपोर्ट में व्यापक आंकड़ों की कमी है और यह चुनिंदा रूप से कॉकपिट रिकॉर्डिंग पर आधारित होकर पायलट की गलती साबित करने का प्रयास करती है। यह दृष्टिकोण निष्पक्ष और पूर्ण नहीं है। महासंघ ने जनता और अपने सदस्यों से ऐसी जल्दबाजी भरी धारणाओं पर विश्वास न करने की अपील की है।

Air India Crash: नई दिल्ली: अहमदाबाद में एअर इंडिया की उड़ान AI-171 की दुखद दुर्घटना को लेकर भारतीय पायलट महासंघ (FIP) ने प्रारंभिक निष्कर्षों और सार्वजनिक चर्चा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। FIP ने जांच प्रक्रिया से पायलट प्रतिनिधियों को बाहर रखे जाने पर कड़ा असंतोष जताया। महासंघ ने प्रारंभिक रिपोर्ट की व्याख्या और इसे सार्वजनिक करने के तौर-तरीकों पर भी आपत्ति दर्ज की है।


FIP के अनुसार, रिपोर्ट में व्यापक आंकड़ों की कमी है और यह चुनिंदा रूप से कॉकपिट रिकॉर्डिंग पर आधारित होकर पायलट की गलती साबित करने का प्रयास करती है। यह दृष्टिकोण निष्पक्ष और पूर्ण नहीं है। महासंघ ने जनता और अपने सदस्यों से ऐसी जल्दबाजी भरी धारणाओं पर विश्वास न करने की अपील की है।


FIP ने कहा कि ऐसी अटकलें चालक दल की व्यावसायिकता को कमजोर करती हैं, उनका मनोबल तोड़ती हैं और उनके परिवारों व सहकर्मियों के लिए परेशानी का कारण बनती हैं। महासंघ ने सभी हितधारकों से बेतुकी बयानबाजी से बचने का आग्रह किया और विमानन सुरक्षा, सत्यनिष्ठा व निष्पक्ष प्रक्रिया की मांग की। FIP ने चालक दल और उनके परिवारों के साथ एकजुटता जताते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और साक्ष्य-आधारित जांच की आवश्यकता दोहराई।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us