CG News : ट्रैक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, कई वाहन जलकर राख, देखें वीडियो...
CG News : कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार रात एक भयावह हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। शहर के प्रमुख महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में रात 8 बजे अचानक भीषण आग लग गई, जिसने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने कई ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों को जलाकर राख कर दिया। इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
CG News : आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा ज्यादातर सामान और वाहन जलकर नष्ट हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है। शोरूम मालिक के अनुसार, इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
CG News : शोरूम क्षेत्र के किसानों और व्यवसायियों के लिए महत्वपूर्ण था और इस हादसे ने स्थानीय कारोबार को बड़ा झटका दिया है। गनीमत यह रही कि घटना के समय शोरूम बंद था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया। जिला प्रशासन ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

