CG News : जगदलपुर में गरजे अमित शाह, कहा- दिसंबर 2026 में जब मैं आऊंगा, पूरे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा
CG News : जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे और बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उनका स्वागत बस्तर के सभी समाजों के साथ-साथ आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी किया। अमित शाह ने अपने भाषण में स्पष्ट कहा कि जो नक्सली अभी भी जंगल में हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने चेताया कि ऐसा न करने वाले नक्सलियों का अंत पिछले मारे गए नक्सलियों की तरह हो सकता है।
CG News : गृहमंत्री ने याद दिलाया कि वे पहले भी बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए थे और तब नक्सलियों को नक्सल विचारधारा छोड़कर मुख्यधारा में आने का संदेश दिया था। उन्होंने बस्तरवासियों से वादा किया था कि बस्तर ओलंपिक 2025 में भी वे आएंगे और तब तक बस्तर की तस्वीर बदल चुकी होगी। अमित शाह ने कहा कि मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।
CG News : इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि जो नक्सली पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं, उनकी भलाई और बेहतर जीवन शैली के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। बस्तर ओलंपिक जैसे मंच पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को खेलों में भाग लेने का मौका देना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
CG News : बस्तर ओलंपिक में शामिल सातों जिलों के खिलाड़ियों के साथ-साथ आत्मसमर्पित नक्सलियों की टीमों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। कई खेलों में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की और अपने हुनर का लोहा मनवाया। इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद भी किया।
CG News : करीब दो घंटे तक चलने वाले समापन समारोह के बाद अमित शाह ने जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस दौरे ने बस्तर में नक्सल उन्मूलन और क्षेत्रीय विकास की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

