CG Crime : महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी...
- Rohit banchhor
- 14 Apr, 2025
हालांकि, हत्या का सटीक कारण और समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
CG Crime : बालोद। जिले के निपाली गांव में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। यहां 28 वर्षीय मीना साहू की खून से लथपथ लाश जमीन पर पड़ी मिली, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल फैल गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को धारदार हथियार से हत्या की आशंका है। बालोद थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच में जुट गई है।
CG Crime : बता दें कि मृतिका मीना साहू दो बच्चों की मां थीं। उनका पति नाचा-गम्मत में काम करता है और काम के सिलसिले में घर से बाहर था। सोमवार सुबह जब वह घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी की खून से सनी लाश देखी। यह मंजर देखकर उसके होश उड़ गए और उसने तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी मच गई और लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही बालोद थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
CG Crime : पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने में जुट गई। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास की गई होगी। पुलिस को शक है कि हत्यारे ने किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। हालांकि, हत्या का सटीक कारण और समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

