UP News : गोरखपुर-बस्ती मंडल की सड़कें होंगी चकाचक, सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों संग अहम बैठक

- Rohit banchhor
- 25 Jul, 2025
उत्तर प्रदेश की बेहतर अंतरराज्यीय और फोरलेन कनेक्टिविटी का लाभ इन मंडलों को मिलना चाहिए।
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के एनेक्सी भवन सभागार में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सड़क विकास को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सीधा फीडबैक लेकर सड़क परियोजनाओं की प्राथमिकताएं तय करने के निर्देश दिए। सीएम ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के डिजिटल प्रजेंटेशन का अवलोकन किया और कहा कि नई सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव जनता की जरूरतों के आधार पर तत्काल शासन को भेजे जाएं। उन्होंने जोर दिया कि उत्तर प्रदेश की बेहतर अंतरराज्यीय और फोरलेन कनेक्टिविटी का लाभ इन मंडलों को मिलना चाहिए।
जनप्रतिनिधियों की राय से तय होगी प्राथमिकता-
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्रवार सड़कों की प्राथमिकता सांसदों और विधायकों की सहमति से तय की जाए। जिन सड़कों से अधिक आबादी को प्रत्यक्ष लाभ होगा, उनका निर्माण प्राथमिकता पर होगा, जबकि अन्य परियोजनाएं चरणबद्ध रूप से पूरी की जाएंगी। इस कदम से स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को गति मिलेगी।
सीएम ग्रिड योजना’ से नगरीय सड़कें बनेंगी स्मार्ट-
सीएम योगी ने ‘सीएम ग्रिड योजना’ के तहत नगरीय क्षेत्रों की सड़कों को स्मार्ट और आधुनिक बनाने का ऐलान किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की समयबद्धता और गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस योजना से शहरी क्षेत्रों में यातायात और आवागमन की सुविधा में सुधार होगा।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज-
बैठक में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए आपदा राहत निधि का उपयोग करने का निर्णय लिया गया। सीएम ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि प्रभावित सड़कों का त्वरित पुनर्निर्माण हो सके।
धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगी नई सड़कें-
मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों को प्रमुख मार्गों से जोड़ने की परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई जनप्रतिनिधि इस तरह का प्रस्ताव देता है, तो उसका इस्टीमेट तुरंत तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
जनप्रतिनिधियों को सौंपी निगरानी की जिम्मेदारी-
सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों की निगरानी करने को कहा, ताकि गुणवत्ता और पारदर्शिता में कोई कमी न रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की योजनाएं जनता की सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि के लिए हैं, और इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।
बैठक में ये रहे शामिल-
बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद रवि किशन, गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान, पर्यटन विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक ने गोरखपुर और बस्ती मंडल में सड़क विकास को नई दिशा देने का रोडमैप तैयार किया है।