UP News: यूपी में कक्षा 9 से 12 तक छात्र पढ़ेंगे जॉब रोल, 23 चुने हुए सेक्टरों की पढ़ाई होगी जरुरी

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक नई शैक्षिक नीति लागू की है, जिसमें पढ़ाई के साथ व्यावसायिक ट्रेड (जॉब रोल) सीखना अनिवार्य होगा। यह बदलाव हाईस्कूल (कक्षा 9-10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 11-12) दोनों स्तरों पर प्रभावी होगा।
UP News: नई नीति के तहत, छात्रों को 23 निर्धारित सेक्टरों जैसे ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, इलेक्ट्रिशियन, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी आदि में से एक ट्रेड चुनना होगा। पहले नैतिक शिक्षा, योग और खेल जैसे विषय पढ़ाए जाते थे, लेकिन अब इनकी जगह व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण होगा। विशेष सचिव के निर्देशानुसार, इंटर की परीक्षा के लिए हाईस्कूल पास करने के साथ कक्षा 11 से एक नया ट्रेड चुनना होगा। यदि कक्षा 9-10 में कोई ट्रेड लिया गया हो, तो कक्षा 11-12 में दूसरा ट्रेड अनिवार्य होगा।
UP News: हर मान्यता प्राप्त स्कूल को अपनी सुविधा और स्थानीय जरूरतों के आधार पर दो व्यावसायिक क्षेत्र चुनने होंगे, जिनमें से एक-एक जॉब रोल कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाया जाएगा। स्कूलों को अपने संसाधनों से व्यवस्था करनी होगी, सरकार से अतिरिक्त धनराशि नहीं मिलेगी। स्कूल स्थानीय वर्कशॉप, उद्योगों या कंपनियों से जुड़कर प्रशिक्षण दे सकेंगे और अवधि के बाद इन संसाधनों से आय अर्जित कर सकेंगे।