UP News : गंगा नदी में नहाने के दौरान 5 दोस्त डूबे, 3 की मौत, गोताखोरों ने 2 को बचाया

- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2025
जिनमें से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को गोताखोरों और नाविकों ने बचा लिया।
UP News : प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगा नदी में बाढ़ के बीच एक दर्दनाक हादसे ने तीन किशोरों की जान ले ली। फाफामऊ के थरवई क्षेत्र में मनसैता के भीम कुंडा मंदिर के पीछे पांच दोस्त नहाने गए थे, जिनमें से तीन की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को गोताखोरों और नाविकों ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, गंगा नदी उफान पर थी जब पांच दोस्त शिवम पाल (14), अमन पाल (8), राजन पाल (14), लकी पाल (15) और उत्कर्ष पाल (16) नहाने के लिए नदी में उतरे। नहाते समय पांचों गहरे पानी में डूबने लगे और शोर मचाने लगे। उनकी चीख सुनकर आसपास मौजूद गोताखोर और नाविक तुरंत हरकत में आए और नदी में छलांग लगाकर शिवम पाल और अमन पाल को बचा लिया।
हालांकि, राजन पाल, लकी पाल और उत्कर्ष पाल गहरे पानी में समा गए। घटना की सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों किशोरों के शव बरामद किए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।