Rakshabandhan 2025 : आत्मसमर्पित नक्सली महिलाएं और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बांधेंगी राखी

- Rohit banchhor
- 07 Aug, 2025
आत्मसमर्पण कर चुकी नक्सली महिलाएं और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो उन्हें राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन का संदेश देंगी।
Rakshabandhan 2025 : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की दिशा में एक अनूठा और भावनात्मक आयोजन इस रक्षाबंधन के अवसर पर 9 अगस्त को होने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा इस दिन दंतेवाड़ा और सुकमा के दौरे पर होंगे, जहां आत्मसमर्पण कर चुकी नक्सली महिलाएं और दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो उन्हें राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र बंधन का संदेश देंगी।
बता दें कि रक्षाबंधन के दिन उपमुख्यमंत्री शर्मा सुकमा जिले के पुनर्वास केंद्र का दौरा करेंगे, जहां आत्मसमर्पित नक्सली महिलाएं उन्हें राखी बांधेंगी। इसके साथ ही, दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो भी इस आयोजन में शामिल होंगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस आयोजन को लेकर कहा, “रक्षाबंधन का यह पर्व न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में विश्वास और एकता को बढ़ाने का भी अवसर है।
हमारी सरकार की मंशा स्पष्ट है कि जो लोग हिंसा का मार्ग छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ाकर इन क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।