CG Crime : 30 लाख की चोरी का खुलासा, दिल्ली तक पीछा कर 2 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 02 Aug, 2025
“ऑपरेशन बाज” के तहत इस कार्रवाई में 30 लाख रुपये से अधिक का चोरी का माल बरामद किया गया है।
CG Crime : मुंगेली। जिले की प्रतिष्ठित पृथ्वीग्रीन कॉलोनी में 30 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चार घरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चुराकर फरार हुए पेशेवर चोरों का पीछा करते हुए पुलिस ने दिल्ली, ग्वालियर और बलौदाबाजार से दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। “ऑपरेशन बाज” के तहत इस कार्रवाई में 30 लाख रुपये से अधिक का चोरी का माल बरामद किया गया है।
सीसीटीवी और एयरपोर्ट फुटेज से पकड़े गए चोर-
पुलिस ने इस मामले में आधुनिक तकनीक का सहारा लिया। पृथ्वीग्रीन कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों, संदिग्ध कारकी ट्रैकिंग, और रायपुर एयरपोर्ट के फुटेज के विश्लेषण से आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया गया। जांच में पता चला कि चोरी के बाद आरोपी रायपुर से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली भाग गए थे, जहां वे ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे थे। एक नाबालिग को ग्वालियर से, जबकि अन्य आरोपियों को मुंगेली, बलौदाबाजार, और मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
30 लाख से अधिक का माल बरामद-
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20.14 लाख नकद, 6.65 लाख के सोने-चांदी के जेवर, 4 लाख कीमत की कार, और 48,000 का मोबाइल बरामद किया है। बरामद सामान की कुल कीमत 30,67,740 है।
गिरफ्तार और फरार आरोपियों की जानकारी-
गिरफ्तार आरोपियों में वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू (भाटापारा), गुलशन साहू (सिंगारपुर), और दो विधि संघर्षरत किशोर शामिल हैं। वहीं, दो अन्य आरोपी, संदीप सतनामी और मंजीत, अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।