UP Crime : कांवड़ियों के वेश में शिविरों में घुसने वाले 5 शातिर चोर गिरफ्तार, ऐसा हुआ खुलासा

- Rohit banchhor
- 21 Jul, 2025
पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है और इन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
UP Crime : मुजफ्फरनगर। सावन माह 2025 में चल रही पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जनपद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी कांवड़ियों के भगवा वेश में और हिंदू नामों का उपयोग कर कांवड़ सेवा शिविरों में घुसकर चोरी और अराजकता फैलाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है और इन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में लगे सेवा शिविरों में ये अपराधी भगवा वस्त्र और कंठी माला पहनकर, हिंदू नामों का उपयोग कर शिविरों में घुसते थे। वहां वे कांवड़ियों के मोबाइल, बैग और अन्य कीमती सामान चोरी करते थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इन पांचों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी के अनुसार, इन अपराधियों को इससे पहले 14 जुलाई 2025 को भी एक कांवड़ सेवा शिविर से चोरी के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद ये फिर से उसी तरह की गतिविधियों में लिप्त हो गए। पुलिस ने इनके पास से 60 से अधिक चोरी के मोबाइल फोन और 12 बटुए बरामद किए हैं। विशेष रूप से, आबिद नामक अपराधी ने 2023 में भी इसी तरह कांवड़ शिविरों में घुसकर 72 मोबाइल फोन चोरी किए थे, जिसके लिए उसे जेल भेजा गया था।
गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों में सुहेल उर्फ चौकस उर्फ शेरखान, आसिफ, शादाब, आबिद और आसिफ शमशाद का आपराधिक इतिहास लंबा है। इनके खिलाफ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रेलवे पुलिस (जीआरपी) सहित कई जनपदों में चोरी, छिनैती, और अन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। आबिद और आसिफ को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (चोरी), 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।