UP Accident : अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत

UP Accident : बरेली। जिले के शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
बता दें कि घटना जिया नगला गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार मोहन स्वरूप 35 वर्ष और छोटे 38 वर्ष जा रहे थे। रात के समय हादसा होने के कारण किसी को तुरंत जानकारी नहीं मिली। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे दोनों युवकों की लाश देखी, जिसके बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।