Teacher Suspended : बैड टच और मारपीट के आरोप में शिक्षक निलंबित, DEO ने की कार्रवाई
- Rohit banchhor
- 02 Dec, 2025
विभाग ने आश्वासन दिया है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Teacher Suspended : बिलासपुर। तखतपुर विकासखंड के बेलसरी प्राथमिक शाला में शिक्षक के अमानवीय और आपत्तिजनक आचरण का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। छात्रों से मारपीट और छात्राओं के साथ बैड टच करने के गंभीर आरोपों में घिरे शिक्षक संदीप कुमार घृतलहरे को जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
शिकायतों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय तांडे ने मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए थे। जांच टीम ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ से बयान लिए, जिसमें शिक्षक पर लगे आरोप सत्य पाए गए। जांच रिपोर्ट में शिक्षक के व्यवहार को निंदनीय, शिक्षकीय गरिमा के विपरीत और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया गया है।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि शिक्षक का रवैया न केवल नियमविरुद्ध था, बल्कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल रहा था। DEO ने जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक संदीप कुमार घृतलहरे को तुरंत निलंबित करते हुए मामले को आगे विभागीय कार्रवाई के लिए अग्रेषित कर दिया है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

