Indo Nepal border: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दिखे संदिग्ध ड्रोन, बॉर्डर पर हाई अलर्ट

- Pradeep Sharma
- 27 May, 2025
Indo Nepal border: नई दिल्ली/मधुबनी। भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में देर रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए। ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर दोबारा पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर
Indo Nepal border: नई दिल्ली/मधुबनी। भारत-नेपाल सीमा के कमला बीओपी इलाके में देर रात करीब 15 से 20 की संख्या में ड्रोन देखे गए। ड्रोन उत्तर से पूरब की तरफ भारतीय क्षेत्र से आकर दोबारा पश्चिम से उत्तर नेपाल की ओर वापस चले गए। इधर, बॉर्डर सुरक्षा बलों ने भी आकाश में ड्रोन जैसा प्रकाशवान एक्यूपमेंट देखे जाने की पुष्टि की है।
एसएसबी 48वीं के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि सोमवार देर रात को आकाश में उत्तर-पूरब स्थित कमला बीओपी की ओर से 15-20 ड्रोन जैसा एक्युपमेंट उड़ते देखा गया है। जो भारतीय क्षेत्र से पूरब से पश्चिम होते हुये नेपाल के उत्तर की ओर वापस चला गया। जानकी नगर बीओपी के निकट जवानों ने वापस जाते देखा गया।
उन्होंने बताया कि नेपाल सुरक्षा बल से भी इस उड़ते एक्यूपमेंट के बारे में पूछताछ की गई। लेकिन, नेपाल के अधिकारी भी किसी तरह के प्रयोग से इंकार किया है। अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम की सूचना दिल्ली एयरफोर्स और दरभंगा एयरफोर्स को दे दी गई है। बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। जवान इस घटना पर पूरी निगाहें बनाए हुए है।