Stock Market: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर, निफ्टी 26,000 के करीब
- Pradeep Sharma
- 12 Dec, 2025
नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Today Sensex: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू कारकों में सुधार के बीच, भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को जोरदार ओपनिंग दी। सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर
नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Today Sensex: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू कारकों में सुधार के बीच, भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को जोरदार ओपनिंग दी। सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 85 अंक ऊपर 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर के पास पहुंच गया था।
Stock Market: मेटल शेयरों में आई दमदार तेजी इस उछाल की मुख्य वजह रही। आईटी इंडेक्स में हल्की कमजोरी को छोड़कर, लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में ट्रेड करते दिखे, जो बाजार के मजबूत सेंटिमेंट को दर्शाता है। शुरुआती दो घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बने हुए हैं।
Stock Market: ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत और भी बेहतर दिखाई दिए। अमेरिका में फेड रेट कट के बाद डाओ जोन्स 650 अंकों की छलांग लगाकर अपने लाइफ हाई पर पहुंचा। S&P 500 रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। एशिया में, जापान का निक्केई भी 650 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ खुला। GIFT निफ्टी भी 135 अंकों की तेज बढ़त के साथ 26,150 के करीब ट्रेड कर रहा था। इन वैश्विक बाजारों की मजबूत चमक ने घरेलू बाजार को एक सकारात्मक और मजबूत शुरुआत की ओर इशारा किया।
Stock Market: निवेश प्रवाह (फंड फ्लो) के मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) कैश मार्केट में बिकवाल बने रहे, लेकिन घरेलू फंड्स (DIIs) ने रिकॉर्ड 74 दिनों की खरीदारी जारी रखते हुए बाजार में ₹3,800 करोड़ डाले। कुल मिलाकर, वैश्विक उछाल, कमोडिटी की मजबूती और सरकारी फैसलों की उम्मीद ने बाजार को आज एक दमदार शुरुआत दी है।

