Share Market: विदेशी निवेश की निकासी से बाजार पर दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी चौथे दिन गिरे; रुपये में भी रिकॉर्ड कमजोरी
Share Market: नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच बुधवार को शेयर बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज करते रहे। बीएसई सेंसेक्स 31.46 अंक या 0.04% टूटकर 85,106.81 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 374 अंक तक लुढ़ककर 84,763.64 तक जा पहुंचा था। वहीं एनएसई निफ्टी 46.20 अंक या 0.18% गिरकर 25,986 के स्तर पर आ गया।
Share Market: बाजार की कमजोरी के बीच रुपये में भी रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली। पहली बार रुपया 90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से नीचे फिसल गया और 90.21 के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के घटकों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और एनटीपीसी जैसे शेयरों में गिरावट रही। वहीं टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
Share Market: वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया और जापान के बाजार बढ़त में बंद हुए, जबकि चीन और हांगकांग के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.99% बढ़कर 63.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच एफआईआई ने मंगलवार को 3,642 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 4,645 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

