Share Market Today: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, InterGlobe Aviation को सबसे ज्यादा नुकसान
- Pradeep Sharma
- 08 Dec, 2025
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today 8 December: शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के पहले दिन आज गिरावट दिखी है। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ला
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today 8 December: शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के पहले दिन आज गिरावट दिखी है। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे। फेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले भारत के इक्विटी बेंचमार्क्स निचले स्तर पर खुले हैं, जबकि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की ऑपरेटर इंटरग्लोब एविएशन में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market Today: पिछले सप्ताह सैकड़ों उड़ानें रद्द होने को लेकर नियामक (DGCA) की चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर टूटे। आज सुबह 9:15 बजे (IST) तक निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स क्रमशः 0.1% गिरकर 26,159.80 और 85,624.84 पर आ गए। 16 में से 10 प्रमुख सेक्टर निचले स्तर पर खुले हैं।
Share Market Today: व्यापक मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांक स्थिर रहे। ग्लोबली निवेशक इस सप्ताह फेड की नीतिगत घोषणा से पहले सतर्क हैं। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इंडिगो की ऑपरेटर कंपनी इंटरग्लोब एविएशन 5% गिर गई और निफ्टी 50 में सबसे बड़ा नुकसान दर्ज करने वाली कंपनी रही।
Share Market Today: आईटी शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक टेक महिंद्रा के शेयर मजबूत होकर कारोबार कर रहा। ये 0.95 प्रतिशत पर ट्रेड कर रहे। इन्फोसिस के शेयरों में 0.70 प्रतिशत का उछाल दिखा। टीसीएस के शेयर 0.51 प्रतिशत चढ़कर कामकाज कर रहे। इटरनल के शेयर 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर ट्रेड कर रहे।
Share Market Today: ये शेयर लुढ़के
बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। BEL के शेयरों में 0.74 प्रतिशत की कमजोरी रही। एशियन पेंट्स के शेयर 0.62 प्रतिशत लुढ़के हैं। मारुति सुजुकी के स्टॉक में 0.60 प्रतिशत की गिरावट आई है। एनटीपीसी के शेयरों में 0.57 प्रतिशत की गिरावट रही।

