Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार बंद हुआ, निफ्टी 24300 पार

- VP B
- 04 Jul, 2024
गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 80,392 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया. वहीं निफ्टी भी पहली बार 24,401 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक भी पहली बार 53,357 के स्तर पर पहुंचा।
Share Market: व्यापार डेस्क: शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद हुआ। वीकली एक्सपायरी के दिन पहली बार सेंसेक्स 80 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा। जबकि, निफ्टी भी पहली बार 24300 के पार पहुंचकर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 80,392 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा गया. वहीं निफ्टी भी पहली बार 24,401 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक भी पहली बार 53,357 के स्तर पर पहुंचा।
Share Market: सेंसेक्स 62.87 (0.07%) अंक मजबूत होकर 80,049.67 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, NSE निफ्टी50 15.66 (0.06%) अंक उछलकर 24,302.15 के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 83.49 के स्तर पर बंद हुआ।