Share Market: फेडरल रिजर्व की दर कटौती के बाद बाजार में तेजी, सेंसेक्स 426.86 अंक चढ़ा, निफ्टी ने भी तोड़ा गिरावट का सिलसिला
Share Market: मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 25 बीपीएस की कटौती के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने तीन दिनों की गिरावट को पीछे छोड़ते हुए जोरदार रिकवरी दर्ज की। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 426.86 अंक चढ़कर 84,818.13 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 140.55 अंक की बढ़त के साथ 25,898.55 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक अपने दिन के उच्च स्तर के करीब बंद हुए, जो बाजार में सकारात्मक सेंटिमेंट का संकेत है।
Share Market: हालांकि शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली, लेकिन रुपये पर दबाव बना रहा। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के कारण रुपया 39 पैसे टूटकर 90.33 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के कई दिग्गज शेयर जैसे टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक मजबूत रहे। वहीं, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों में गिरावट देखी गई।
Share Market: विशेषज्ञों का मानना है कि फेड की दर कटौती और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में गिरावट से एफआईआई बिकवाली कम होने की संभावना है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिलेगा। ऑटो और आईटी सेक्टर में बेहतर मांग की उम्मीद के कारण खरीदारी बढ़ी है। हालांकि रुपये की कमजोरी और एशियाई बाजारों में गिरावट ने भावनाओं को कुछ हद तक सीमित रखा। यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 61.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कुल मिलाकर, वैश्विक संकेतों और घरेलू खरीदारी ने भारतीय बाजार को मजबूती दी।

