Share Market: शुरुआती बढ़त के बाद लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 275 और निफ्टी 82 अंक लुढ़का
Share Market: नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दबाव बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शुरुआती बढ़त के बाद बाजार जल्द ही बिकवाली के झोंके में आ गया और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 275.01 अंक, यानी 0.32% टूटकर 84,391.27 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स भी 81.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,758.00 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी बाजार में लगातार कमजोरी देखी गई थी।
Share Market: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल 10 शेयर ही लाभ के साथ बंद हुए, जबकि 18 कंपनियों में कमजोरी देखी गई। निफ्टी 50 में भी सिर्फ 19 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। आज के सत्र में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक 0.87% की बढ़त के साथ उभरा, जबकि एटरनल के शेयरों में 2.86% की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई।
Share Market: अन्य बढ़त वाली कंपनियों में सन फार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और पावरग्रिड शामिल रहीं। दूसरी ओर, ट्रेंट, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट देखी गई।

