s Jaishankar China visit: गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन पहुंचे जयशंकर, उपराष्ट्रपति झेंग से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

- Pradeep Sharma
- 14 Jul, 2025
s Jaishankar China visit: बीजिंग। गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-चीन संबंधों के निरंतर सामान्य बने रहने से पारस्परिक रूप से
s Jaishankar China visit: बीजिंग। गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत-चीन संबंधों के निरंतर सामान्य बने रहने से पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। हान के साथ बैठक में, जयशंकर ने यह भी कहा कि जटिल वैश्विक स्थिति को देखते हुए, दोनों पड़ोसी देशों के बीच विचारों का खुला आदान-प्रदान महत्वपूर्ण है।
s Jaishankar China visit: विदेश मंत्री अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण में आज सुबह सिंगापुर से बीजिंग पहुंचे। जयशंकर चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन का दौरा कर रहे हैं। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 2020 में हुए सैन्य गतिरोध और इसके पश्चात दोनों देशों के संबंधों में आए गंभीर तनाव के बाद जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है।