MP Crime : छात्रा की छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी फरार

- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2025
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राकेश का व्यवहार पहले से ही आक्रामक था और वह छात्रा पर लगातार दबाव बना रहा था।
MP Crime : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कसर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 11वीं कक्षा की एक छात्रा को छेड़छाड़ का विरोध करना और जबरन शादी से इनकार करना इतना भारी पड़ गया कि सिरफिरे युवक राकेश रैकवार 22 वर्ष ने उसे कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
यह वारदात मंगलवार सुबह करीब 4 बजे छात्रा के घर के बाहर हुई। पुलिस के अनुसार, राकेश रैकवार पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था। वह स्कूल जाते समय उसका पीछा करता, छेड़छाड़ करता और जबरन शादी का दबाव डालता था। दो दिन पहले भी आरोपी ने छात्रा को स्कूल जाते वक्त रोककर धमकी दी थी कि शादी से इनकार करने का अंजाम बुरा होगा।
परिजनों ने बताया कि राकेश ने बीती रात छात्रा के घर के बाहर घात लगाकर बैठा था। सुबह 4 बजे जब छात्रा बाथरूम के लिए घर से बाहर निकली, तभी उसने कुल्हाड़ी से कई वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। छात्रा की चीख सुनकर परिजन तुरंत बाहर दौड़े, लेकिन तब तक राकेश भाग चुका था। खून से लथपथ छात्रा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पाटन थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर राकेश रैकवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राकेश का व्यवहार पहले से ही आक्रामक था और वह छात्रा पर लगातार दबाव बना रहा था।