CG News : HTPS में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर मौत

- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2025
सूरज दर्री में किराए के मकान में रहता था और पिछले डेढ़ साल से एमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत सीएसईबी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में वेल्डर का काम कर रहा था।
CG News : कोरबा। कोरबा के हसदेव थर्मल पावर स्टेशन (HTPS) में एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी 26 वर्ष, निवासी कटनी, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। सूरज दर्री में किराए के मकान में रहता था और पिछले डेढ़ साल से एमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत सीएसईबी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में वेल्डर का काम कर रहा था।
घटना के अनुसार, सूरज मेंटेनेंस के लिए कन्वेयर बेल्ट पर काम कर रहा था, तभी वह 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।