Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई तीव्रता

Rajasthan News: प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले में रविवार को सुबह 7:55 और 11:15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा में लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सुबह 7:55 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 थी, जबकि 11:15 बजे के झटके की तीव्रता की जानकारी नहीं दी गई। जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से न घबराने और सतर्क रहने की अपील की।
एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में भूकंप के दौरान धरती के हिलने की तस्वीरें सामने आई हैं। चार दिन पहले, 23 जुलाई को भी रात 10:21 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र बांसवाड़ा जिले में 10 किमी गहराई पर था। इसके झटके प्रतापगढ़ के धमोतर, बोरी, टांडा और आमलीपाड़ा तक महसूस हुए थे।