Raipur City News : भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले सुरक्षा कड़ी, IG–DIG की हाईलेवल बैठक, होटल से स्टेडियम तक 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात
- Rohit banchhor
- 01 Dec, 2025
बैठक में खिलाड़ियों की सुरक्षा, टीम मूवमेंट, स्टेडियम की भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक रूट प्लानिंग पर विस्तृत चर्चा की गई।
Raipur City News : रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आयोजित होने जा रहे भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सख्त कर दी गई है। सोमवार को रायपुर में आईजी अमरेश मिश्रा और डीआईजी गिरिजाशंकर जायसवाल ने हाईलेवल बैठक ली, जिसमें एसएसपी रायपुर, डीएसपी और एएसपी रैंक के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में खिलाड़ियों की सुरक्षा, टीम मूवमेंट, स्टेडियम की भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक रूट प्लानिंग पर विस्तृत चर्चा की गई।
बीसीसीआई को स्टेडियम हैंडओवर होने के बाद पहली बार यहां बड़ा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच हो रहा है, ऐसे में प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा की बहुस्तरीय व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार करीब 2,000 पुलिसकर्मी होटल, एयरपोर्ट, स्टेडियम और पूरे रूट पर तैनात रहेंगे। यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है, ताकि भीड़ नियंत्रण में कठिनाई न हो।
मैच कब और क्यों खास?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 3 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा। दोपहर 1:00 बजे टॉस और 1:30 बजे मैच की शुरुआत होगी। स्टेडियम हाल ही में 30 साल की लीज पर क्रिकेट संघ को सौंपा गया है, जिससे भविष्य में यहां टेस्ट मैच आयोजित होने की संभावनाएं भी मजबूत हुई हैं। फैंस के उत्साह को देखते हुए आयोजनकर्ता अनुमान लगा रहे हैं कि मुकाबले वाले दिन स्टेडियम पूरी तरह हाउसफुल रहेगा। लंबे समय बाद इस प्रतिष्ठित मैदान पर टीम इंडिया को लाइव देखने का मौका मिलने वाला है, जिससे मांग बढ़ गई है और टिकटें तेजी से बिक रही हैं।

