Raipur City News : भूतपूर्व नौसैनिकों ने मनाया नेवी डे, देशभक्ति के रंग में रंगा भव्य आयोजन
- Rohit banchhor
- 14 Dec, 2025
भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करना और पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को एक मंच पर जोड़ना रहा।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के वॉलफ़ोर्ट अलेंसिया, सरोना में भूतपूर्व नवसैनिक ग्रुप द्वारा नेवी डे का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और ईसीएचएस (ECHS) रायपुर के ओआईसी अर्जित दास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस आयोजन को अजय कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, विनय कुमार, अनीष मिश्रा, रुद्र कुमार एवं उनकी पूरी टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी और बालोद जिलों से बड़ी संख्या में भूतपूर्व नौसैनिक अपने परिवारजनों के साथ शामिल हुए और नेवी डे को सामूहिक रूप से उत्सव की तरह मनाया।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से वर्ष 1971 के युद्ध में नौसेना की ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नौसेना के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया और आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को मजबूत करना, भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करना और पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को एक मंच पर जोड़ना रहा।

