Raipur City News: बेबी लॉन इन होटल में मिली युवती की लाश, उसके साथ युवक की लाश उरकुरा में मिली, पहचान का नहीं हो पाया है खुलासा

Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के बेबी लॉन इन होटल बेबी लॉन इन होटल में युवती की लाश मिली है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने युवती के नाम का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मृत हालत में मिली युवती के साथ एक युवक भी होटल पहुंचा था।
Raipur City News: गायब युवक का शव उरकुरा में पड़ा मिला। पुलिस को आशंका है कि युवक ने युवती की हत्या कर आत्मघाती कदम उठाया है। बता दें कि बेबी लॉन इन होटल जेल रोड में स्थित है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।