Breaking News
:

Raipur City News: रायपुर पश्चिम से 3 अगस्त को निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित प्रमुख नेता होंगे शामिल, मूणत ने बाबा हटकेश्वरनाथ को सौंपा आमंत्रण पत्र

Raipur City News,  Kavad Yatra , Raipur, Chief Minister Vishnudev Sai , Rajesh Munat ,Baba Hatkeshwarnath

Raipur City News: रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा से 3 अगस्त, रविवार को सुबह भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक बड़ी बैठक

Raipur City News: रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा से 3 अगस्त, रविवार को सुबह भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा की व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई।


Raipur City News: कावड़ यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर जिले के सभी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता, सामाजिक संस्थाएं और सनातन धर्म के प्रमुख साधु-संत शामिल होंगे।


Raipur City News: बाबा हटकेश्वरनाथ को अर्पित किया गया आमंत्रण पत्र


इससे पहले यात्रा के लिए छपवाए गए आमंत्रण पत्र की पहली प्रति 22 जुलाई को विधायक राजेश मूणत ने महादेवघाट तीर्थ पहुंचकर बाबा हटकेश्वरनाथ, मां महाकाली और अन्य देवी-देवताओं को अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से रायपुर शहर के लिए आशीर्वाद मांगा।





Raipur City News: यात्रा के मुख्य आकर्षण


इस वर्ष कावड़ यात्रा को और भव्य बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जिनमें उज्जैन, मध्यप्रदेश से बाबा महाकाल की सवारी की डमरू और ढोल बजाने वाली टीम को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से अघोरी नृत्य और मां काली की जीवंत झांकी प्रस्तुत करने वाली युवतियों की टीम, उड़ीसा से बाहुबली कट्टप्पा की वेशभूषा में संबलपुरी बाजे की प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ के आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य और राउत नाचा के कलाकार, भगवान भोलेनाथ की चलित झांकी और प्रमुख ढोल-धुमाल पार्टी मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे।


Raipur City News: इन मार्गो से गुजरेगी कावड़ यात्रा


कार्यक्रम प्रभारी ओंकार बैस ने बताया कि कावड़ यात्रा 3 अगस्त को सुबह 9:30 बजे गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर से शुरू होगी। यात्रा गुढ़ियारी, पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, खाल बाड़ा, रामनगर, ओवर ब्रिज, तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, आमापारा, लाखेनगर और अश्वनी नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बाबा हटकेश्वरनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां भक्तगण जलाभिषेक करेंगे। मार्ग पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और भंडारे की व्यवस्था भी की जाएगी।


बैठक में महापौर मीनल चौबे, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस, अशोक पांडेय, अमित मैशरी, गोवर्धन खंडेलवाल, बी. श्रीनिवास राव, प्रीतम ठाकुर, अनिल सोनकर, भूपेंद्र ठाकुर, विनोद अग्रवाल, राजेश ठाकुर, भोला साहू, रजयंत ध्रुव, गज्जू साहू, पुरुषोत्तम देवांगन, सुनील चंद्राकर, कमलेश्वरी बसंत वर्मा, अमर बंसल, दीपक जायसवाल और मंडल-बूथ के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us