Pakistan Train Accident: बलूचिस्तान प्रांत के जैकबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट, पटरी से उतरे 4 डिब्बे

- Pradeep Sharma
- 18 Jun, 2025
Pakistan Train Accident: जैकबाबाद (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई।
Pakistan Train Accident: जैकबाबाद (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पास बुधवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि रेलवे ट्रैक पर लगभग तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया।
Pakistan Train Accident: हताहत की कोई खबर नहीं
हादसा सदर थाना क्षेत्र के बोलान पंप इलाके में हुआ। स्थानीय पुलिस और रिलीफ टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि इस हमले के पीछे विदेशी खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।