MP News : नीमच के हिंगोरिया फाटक के पास बड़ा हादसा, आपस में भिड़े ट्रैन के इंजन, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप
MP News : नीमच। हिंगोरिया रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर खड़े एक इंजन से अचानक दूसरा इंजन आकर तेज़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद कर्मचारी घबराकर बाहर भाग निकले।
MP News : घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत रेलवे अधिकारी, इंजीनियरिंग टीम और आरपीएफ पुलिस के जवान पहुंच गए। पुलिस व विभागीय टीम ने स्थिति का निरीक्षण किया और राहत कार्य शुरू कर दिए।
MP News : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा दोपहर के समय हुआ, जब नया ट्रैक निर्माण कार्य चल रहा था। टक्कर के दौरान 4 से 5 कर्मचारियों के घायल होने की सूचना सामने आई है। स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, किसी की जान को फिलहाल खतरा नहीं है।
MP News : रेलवे विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इंजन निर्माणाधीन ट्रैक पर कैसे पहुंचा या सिग्नलिंग में कोई गड़बड़ी हुई। विस्तृत रिपोर्ट जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।
MP News : इंजन टकराव के बाद ट्रैक के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी या अतिरिक्त नुकसान से बचा जा सके। घटना ने विभाग की लापरवाही और निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों पर सवाल जरूर खड़े किए हैं।

