MP News: स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 6 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बर्खास्त, 2 सीएचओ के वेतन कटौती के आदेश

MP News: ग्वालियर। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ग्वालियर के कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए 6 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही 2 अन्य सीएचओ के वेतन कटौती के निर्देश भी जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।
MP News: कलेक्टर का सख्त रुख
कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
MP News: बर्खास्त किए गए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
निम्नलिखित 6 सीएचओ को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है:
शशिकला कुमारी, घरसोंदी
दीपक सिंह तोमर, नौगांव
के.पी. राणा, देवरा
शिवेंद्र सिंह तोमर, गढ़रौली
विकेंद्र सिंह, गिजौर्रा
अनुपमा यादव, पार
MP News: वेतन कटौती के आदेश
दो अन्य सीएचओ के खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है:
उपदेश राजौरिया, छोटी
अकबई कनूप्रिया आहूजा, गिरवई
MP News: कार्रवाई का कारण
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सामने आया कि उक्त सीएचओ ने अपने कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही बरती, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।