Mp News: अमरवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ने चौकाया,13 राउंड के बाद धीरन शाह इनवती 5,128 वोटों से आगे

- VP B
- 13 Jul, 2024
अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना में 13वें राउंड में 5,128 वोटों से कांग्रेस के धीरन शाह इनवती आगे चल रहे हैं।
Mp News: भोपाल। देशभर की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है। 13 में से एक सीट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा भी है। शुरुआत से ही कांग्रेस इस सीट पर लीड बनाए हुए हैं। अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना में 13वें राउंड में 5,128 वोटों से कांग्रेस के धीरन शाह इनवती आगे चल रहे हैं।
Mp News: हालांकि कांग्रेस की वोटों की 2000 वोटों की संख्या घट गई है। लेकिन भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उससे पहले भी 12वें राउंड में कांग्रेस के धीरनशा इनवाती 7500 वोटों से हुए आगे रहे। 11वे राउंड में कांग्रेस के धीरनशा इनवाती 6765 वोटों से आगे रहे। अमरवाड़ा में भाजपा लगातार पीछे चल रही है रूझान कांग्रेस के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
Mp News: इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह के बीच है। लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी मैदान में है। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ था. अमरवाड़ा में 78.71 फीसदी मतदान हुआ था। दरअसल कांग्रेस से तीन बार के विधायक कमलेश प्रताप शाह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे,जिसके चलते यहां उपचुनाव हुआ है।
Mp News: यह चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है परिणाम से यह तय हो जाएगा कि छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस वापसी करेगी या फिर करारा झटका लगेगा। बता दें कि अमरवाड़ा में करीब 2 लाख 56 हजार 959 वोटर्स हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 10 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 947 है।