MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, मेट्रोपोलिटन क्षेत्रों और राजमार्ग विस्तार पर दिया जोर
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वल्लभ भवन स्थित मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग (PWD) की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों और भविष्य की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोपाल–इंदौर में प्रस्तावित मेट्रोपोलिटन क्षेत्र, उससे जुड़े आसपास के इलाकों और प्रमुख राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाए ताकि यातायात व्यवस्था और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिल सके।
MP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के राजमार्गों का घनत्व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए लोक निर्माण विभाग एक स्पष्ट और दीर्घकालिक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करे। उन्होंने शहरी विकास विभाग की एकीकृत नीति में PWD को भी शामिल करने के निर्देश दिए, जिससे अधोसंरचना विकास को समग्र और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा सके।
MP News : सीएम ने अधोसंरचना विकास के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने विभाग को ग्रीन बिल्डिंग की संकल्पना पर कार्य करने, पर्यावरण-अनुकूल निर्माण तकनीकों को अपनाने और नए एक्सप्रेस-वे विकसित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत, टिकाऊ और पर्यावरण-संतुलित बुनियादी ढांचा ही राज्य के समग्र विकास की नींव बनेगा।

