MP News : एटीएम लूट कांड का खुलासा, लोडिंग वाहन से वारदात करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
MP News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में हुए एटीएम लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोडिंग वाहन से एटीएम उखाड़ने वाले गिरोह के एक सदस्य आरिफ उर्फ बाटू को उत्तरप्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य चार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, गोसलपुर थाना क्षेत्र में 4 दिसंबर की रात दो एटीएम मशीनों को लूटने का प्रयास किया गया था। जांच में सामने आया कि कटनी में एटीएम उखाड़ने वाली वारदात को अंजाम देने वाला यही गिरोह गोसलपुर में भी सक्रिय था। कटनी पुलिस द्वारा पहले पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के दौरान इस गिरोह के बारे में अहम सुराग मिले, जिसके बाद जबलपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश में दबिश दी।
पुलिस ने भावनपुर, मेरठ निवासी आरिफ उर्फ बाटू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने चार साथियों के साथ मिलकर एटीएम लूट की योजना बना रहा था। आरोपी लोडिंग वाहन लेकर वारदात करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने से वे एटीएम उखाड़ने में सफल नहीं हो सके।
जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात से पहले आरोपियों ने लोडिंग वाहन चोरी किया था, जिसका इस्तेमाल एटीएम मशीन उखाड़ने के लिए किया जाना था। पुलिस अब फरार चार आरोपियों की तलाश कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

