MP Crime : सोशल मीडिया पर धमकी, फिर गोलियों की बरसात, रेत कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा
- Rohit banchhor
- 13 Dec, 2025
आरोपियों ने फिल्मी डायलॉग के साथ गोली मारने का ऐलान किया था, जिसे बाद में उन्होंने हकीकत में बदल दिया।
MP Crime : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रेत कारोबारी की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वारदात से पहले आरोपियों ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर खुलेआम धमकी दी थी और भाई पर हुए हमले का बदला लेने की बात कही थी। आरोपियों ने फिल्मी डायलॉग के साथ गोली मारने का ऐलान किया था, जिसे बाद में उन्होंने हकीकत में बदल दिया।
घटना सिहोरा के खितौला थाना क्षेत्र की है, जहां रेत कारोबारी चिंटु ठाकुर को बीच सड़क पर घेरकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी गईं। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें आरोपी दिनदहाड़े गोलियां बरसाते हुए साफ नजर आ रहे हैं। गोली लगने से चिंटु ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे गैंगवार और पुरानी रंजिश मुख्य वजह है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर डाली गई धमकी और सीसीटीवी फुटेज मामले में अहम सबूत बने हैं। पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपियों से जुड़े अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।

